Vivo Y16 launch: Vivo ने Y सीरीज का एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। पिछले सप्ताह लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत रिवील हुई थी। वीवो ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया है। साथ ही, इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Stellar Black और Drizzlling Gold में उतारा गया है। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Vivo Y16 फीचर्स
वीवो के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 1600×720 पिक्सल है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही,यह फोन फेस वेक फीचर और आई प्रोटेक्शन मोड जैसे फीचर्स के साथ भी आता है।
This is a mark of perfection. An unstoppable force of style. Presenting the new #vivoY16 in Drizzling Gold. Buy now and enjoy cashback up to Rs 1500! #ItsMyStylepic.twitter.com/RcQhl4UgY0
Vivo Y16 में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 3GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB में आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में Extended RAM 2.0 का भी सपोर्ट मिलेगा, जिसकी मदद से फोन की रैम को 1GB तक बढ़ाया जा सकता है।
वीवो का यह बजट फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है। वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo Y16 Price
Vivo Y16 के बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 12,499 रुपये में आता है। इस फोन को कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी यह ऑफर Kotak, IDFC, OneCard, BOB, Federal, AU बैंक के कार्ड पर ऑफर कर रही है। इसके अलावा HDFC बैंक के कार्ड पर 750 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।