5000mAh बैटरी के साथ 8जीबी रैम, कीमत 7999 रुपये में उपलब्ध Vivo Y18e

0
1

Vivo Y18e: अगर आपका बजट 8 हजार रुपये से भी कम है और आप बेहतरीन फीचर्स वाला Vivo का स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि Vivo ने मार्केट में अपना वाई सीरीज के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन Vivo Y18 और Vivo Y18e इंडिया में लॉन्च कर दिए गए हैं।

Vivo Y18e स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y18e स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आपको 6.56 इंच की एचडी स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 528निट्स ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है।यह फोन ओएस 14.0 के साथ मिलकर काम करता है। फोन में 12एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

5000mAh बैटरी के साथ 8जीबी रैम, कीमत 7999 रुपये में उपलब्ध Vivo Y18e

Vivo Y18e 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इसमें 4जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी भी ​मौजूद है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 8जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है।

Vivo Y18e फ़ोन का कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/3.0 अपर्चर वाले 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं Vivo Y18e में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Vivo Y18e फ़ोन की बैटरी

पावर बैकअप के लिए लो बजट स्मार्टफोन Vivo Y18e में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल को 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

Vivo Y18e फ़ोन के अन्य फीचर्स

वीवो वाई18ई को IP54 रेटिंग के साथ पेश किया गया। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में किसी फिजिकल सेंसर की जगह सिर्फ फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन में Bluetooth 5.0 दी गई है।

Vivo Y18e की कीमत

Vivo Y18e स्मार्टफोन इंडिया में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इस फोन में 4GB RAM के साथ 64GB Storage दी गई है जिसका रेट 7,999 रुपये है। इस सस्ते वीवो फोन को Space Black और Gem Green कलर में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

Free Silai Machine Yojana 2024: सबको बिलकुल फ्री मिलेंगे 15000 रुपए, महिलाओं को सिलाई मशीन मिलेंगी मुफ्त, जाने आवेदन की प्रकिया

भारतीय बाजार झन्नाटेदार फीचर्स के साथ अपना रौब दिखा रही Bajaj Pulsar 160 Bike

Isuzu ने भारत में लॉन्च किया लाइफस्‍टाइल पिकअप ट्रक, जानें फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here