Xiaomi Mix Flip की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेंगे सॉलेड फीचर्स

0
20

Xiaomi Mix Flip: शाओमी कम्पनी बाजार में जल्द ही अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। इस फोल्डेबल फ़ोन का नाम Xiaomi Mix Flip है। दरअसल यह डिवाइस इससे पहले आईएमईआई डेटाबेस पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अब फोन ने MIIT सर्टिफिकेशन पर मौजूदगी दर्ज की है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग डिटेल्स और संभावित स्पेसिफिकेशन से परिचित कराते हैं।

Xiaomi Mix Flip Launch Date

लीक जानकारी के मुताबिक Xiaomi Mix Flip को जुलाई या अगस्त में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद यह फोन अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Apple iOS 17.3 अपडेट की रोलआउट की तारीख हुई लीक

Xiaomi Mix Flip Specifications

लिस्टिंग के अनुसार, Xiaomi Mix Flip में 6.5-इंच की बाहरी डिस्प्ले और 8.03-इंच की अंदरूनी डिस्प्ले होगी। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगी। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज होगी। Xiaomi Mix Flip फोन में फ्लैगशिप चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मिलने की बात सामने आ रही है। यह 3.2GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU लगाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में यूजर्स को 5G की सुविधा दी जा सकती है।

Xiaomi Mix Flip Camera

Xiaomi Mix Flip के कैमरा सेटअप की बात करें, तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा होगा।

Xiaomi Mi Mix Flip

Xiaomi Mix Flip Battery

बैटरी बैकअप की बात करे तो Xiaomi Mix Flip फोन में आपको 4,800mAh की बैटरी होगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here