Honor Magic 7 Pro 5G: हॉनर कम्पनी ने अपनी नई ‘मैजिक 7 सीरीज़’ को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इस सीरीज के तहत पावरफुल HONOR Magic 7 और Magic 7 Pro लॉन्च किए गए हैं। इस फोन का लुक और फीचर्स बेहद ही तगड़े दिए गए हैं। जो ग्राहकों को बेहद पसंद आएंगे।
Honor Magic 7 Pro स्मार्टफोन 6.8-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन,प्रोसेसिंग के लिए इस फ्लैगशिप फोन में 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर तथा 5,850mAh की दमदार बैटरी दी गई है। वही बेहतरीन सेल्फी के लिए 50एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Honor Magic 7 Pro Specifications
Display: Honor Magic 7 Pro मोबाइल में 6.8-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह क्वॉड कर्व्ड एलटीपीओ डिस्प्ले है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000nits ब्राइटनेस, 4320Hz PWM डिमिंग और HDR10+ के साथ पेश किया गया हैं।
Processor: हॉनर कम्पनी ने अपने इस दमदार स्मार्टफोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए आपको 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर तथा 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वही ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल Adreno 830 GPU सपोर्ट करता है।
RAM & Storage: Honor Magic 7 Pro स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज की बात करे तो कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए 12जीबी रैम और 16जीबी रैम के दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसे तीन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में बेचा जाएगा। चीन में यह मोबाइल 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Camera: शानदार फोटोग्राफी के लिए Honor Magic 7 Pro स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक में 50MP साथ ही रियर में 200MP Samsung S5KHP3 Telephoto लेंस और 50MP 122° अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP Front कैमरा दिया गया है।
Battery: पावर बैकअप के लिए ऑनर मैजिक 7 प्रो 5जी फोन को तगड़ी 5,850एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं साथ ही यह मोबाइल फोन वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है जिसके लिए 80वॉट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।
अन्य फीचर्स की बात करे तो ऑनर मैजिक 7 प्रो IP68 रेटेड फोन है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाता है। इस फोन में infrared sensor भी मिलता है। म्यूजिक के लिए इसमें DTS:X Ultra sound इफेक्ट वाले Dual Stereo Speakers दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए NFC के साथ ही Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 जैसे विकल्प मिलते हैं।
Honor Magic 7 Pro Price
कीमत की बात करे तो Honor Magic 7 Pro चीन में तीन वेरिएंट लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी दी गई है जिसकी कीमत 67 हजार रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 16जीबी रैम मॉडल को 512जीबी स्टोरेज पर 73 हजार रुपये तथा 1टीबी स्टोरेज पर 80 हजार रुपये में लाया गया है। चीन में यह फोन Moon Shadow Gray, Snow White, Sky Blue और Velvet Black कलर में लॉन्च हुआ है।
यह भी पढ़ें…
10 हजार से कम कीमत में Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन को बनाये अपना