Homeटेक्नोलॉजी6600mAh Battery के साथ Honor X9c स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

6600mAh Battery के साथ Honor X9c स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honor X9c: हॉनर कम्पनी ने अपना एक और दमदार स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया दिया हैं। इस फोन का नाम Honor X9c है। इसमे आपको बेहद तगड़े फीचर्स और दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। साथ ही इसमें आपको फोन की दमदार परफॉर्मेंस के बेहद तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।

Honor X9c स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें 6,600mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है, जो 66W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…

Honor X9c Specifications

Display: Honor X9c मोबाइल में मिलने वाले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको इसमें 6.78-इंच 1.5K (1,224 x 2,700 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 nits ब्राइटनेस सपोर्ट है। कंपनी ने एक आई प्रोटेक्शन फीचर भी दिया है, जो ब्लू लाइट से आंखों को बचाने का दावा करता है।

Processor: प्रोसेसर की बात करें तो Honor X9c मोबाइल में स्नैपड्रैगल 6 जेन 1 चिपसेट शामिल किया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। आपको बता दें, यह फोन Android 14-आधारित MagicOS 8.0 पर काम करता है।

RAM & Storage: इस फोन में मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करे तो फोन को फ़ास्ट करने और डाटा सेव करने के लिए इसमें Honor X9c को मलेशिया में दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। बेस 12GB + 256GB वेरिएंट और 12GB + 512GB वेरिएंट में पेश किया गया है।

Camera: कैमरा सेटअप की बात करे तो बेहतरीन फोटो और वीडियो के लिए इसमें Honor X9c में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और एक 5-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है।

Battery: दमदार बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 6,600mAh तक की बैटरी शामिल की है, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें OTG, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, डुअल 5G, 4G LTE, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Honor फोन में डुअल 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, OTG, GPS, USB Type-C पोर्ट आदि शामिल हैं। इसका माप 162.8 x 75.5 x 7.98 mm और वजन 189 ग्राम है।

Honor X9c Price

Honor X9c मोबाइल की कीमत की बात करे तो इसमें आपको Honor X9c को मलेशिया में दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत MYR 1,499 (लगभग 28,700 रुपये), जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत MYR 1,699 (लगभग 32,500 रुपये) रखी गई है।

वहीं, कंपनी ने स्मार्टफोन को ग्लोबल वेबसाइट पर 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन में भी लिस्ट किया है। हालांकि, इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है। Honor स्मार्टफोन को टाइटेनियम पर्पल, जेड सियान और टाइटेनियम ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह सिंगापुर में एक ऑनलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News