Lava Bold N1 Pro: लावा कम्पनी ने पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में Lava Bold N1 Pro स्मार्टफोन को उतारा गया था। इस स्मार्टफोन की सेल अमेजन इंडिया (Amazon India) पर शुरू हो गई है। इस पर डिस्काउंट से लेकर सस्ती EMI तक ऑफर की जा रही है।
Lava Bold N1 Pro फोन के फीचर्स की बात करें, तो फोन में वर्चुअल रैम के साथ-साथ 128 जीबी स्टोरेज और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं डिवाइस की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन डिटेल में…
Lava Bold N1 Pro Specifications
Display: लावा ने अपने नए स्मार्टफोन Lava Bold N1 Pro में 6.67 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।
Processor: Lava Bold N1 Pro स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसमें सीमलेस वर्किेग के लिए डिवाइस में UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम, वर्चुअल रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Camera: इस फोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें फोटो खींचने के लिए 50MP का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें LED फ्लैश लाइट मिलती है। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।
Battery: Lava Bold N1 Pro स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात करे तो डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसको IP54 की रेटिंग मिली है।
अन्य फीचर्स
लावा बोल्ड एन1 प्रो में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Lava Bold N1 Pro Price
Lava Bold N1 Pro फोन की कीमत 6799 रुपये है। इस कीमत में 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इसे Stealth Black और Titanium Gold कलर में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन पर 100 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। डिवाइस पर 6450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रही है। साथ ही, 330 रुपये की EMI भी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें…