Realme Narzo 80x 5G : अगर आप भी रियलमी के स्मार्टफोन को पसंद करते है और इसी ब्रांड का एक दमदार फोन की तलश कर रहे है तो कम्पनी ने Realme Narzo 80x 5G स्मार्टफोन शनदार ऑफर लेकर आई है। रियलमी 5जी फोन सिर्फ 11,998 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है और साथ ही इसमें कई जबरदस्त फीचर्स फीचर्स भी दिए गए है।
Realme Narzo 80x 5G फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 50MP कैमरा दिया है और IP69 वॉटरप्रूफिंग मिलती है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Realme Narzo 80x 5G Specifications
Display: Realme Narzo 80x 5G फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिग रेट के साथ 950निट्स पिक ब्राइटनेस प्राप्त होती है।
Processor: जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए Realme Narzo 80x 5G मोबाइल में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस रियलमी 5जी फोन में ARM G57 MC2 जीपीयू मिलता है। फोन एंड्रॉयड 15 आधारित realme UI 6.0 पर काम करता है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए यह रियलमी 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। मोबाइल के बैक में 50 मेगापिक्सल OMNIVISION OV50D मेन सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल Portrait लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Battery: फोन बैटरी Narzo 80x 5G फोन की बड़ी खूबी है। इस मोबाइल को पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं ताकतवर बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस सस्ते रियलमी 5जी फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
Realme Narzo 80x 5G Price
realme Narzo 80x 5G फोन के 6GB RAM वेरिएंट पर अमेजन 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसे सिर्फ 11,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 8GB RAM वाले 5जी फोन पर 1,500 रुपये का डिस्कांउट मिल रहा है जिसके बाद यह रियलमी 5जी फोन 12,498 रुपये में परचेज किया जा सकता है। गौरतलब है कि ये दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 12,998 रुपये और 13,998 रुपये में सेल के लिए लिस्ट हैं।
यह भी पढ़ें…
