Homeटेक्नोलॉजीRealme P3 5G मोबाइल तगड़े प्रोसेस्सर के साथ भारत में इस दिन...

Realme P3 5G मोबाइल तगड़े प्रोसेस्सर के साथ भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Realme P3 5G: रियलमी कम्पनी अपने P-सीरीज के अन्तर्गत कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के स्मार्टफोन में जनि जाती है। इसी क्रम में कम्पनी P3 सीरीज में भारत में जल्द ही पेश करने जा रही है। इसके संभावित स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। अब फोन की स्टोरेज और कलर ऑप्शन सामने आए हैं।

Realme P3 5G स्मार्टफोन में 91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Realme P3 5G फोन को 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसमें 6GB व 8GB तक रैम मिलेगी। इस हैंडसेट को Nebula Pink, Comet Grey और Space Silver कलर में पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा Realme P3 5G के बारे में अभी जानकारी नहीं है। कंपनी Realme P3 Pro और Realme P3 Ultra को भी पेश कर सकती है। अल्‍ट्रा मॉडल को जनवरी के आखिर तक और प्रो मॉडलों को फरवरी के तीसरे सप्‍ताह में लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News