Homeन्यूज़Telegram के संस्थापक का दावा, यूजर्स की WhatsApp के जरिए हो रही...

Telegram के संस्थापक का दावा, यूजर्स की WhatsApp के जरिए हो रही जासूसी

Telegram Whatsapp Clash: इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव ने बीते दिन अपने टेलीग्राम चैनल में कहा कि व्हाट्सएप 13 साल से निगरानी का साधन है और लोगों को इस मैसेजिंग एप से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर साल व्हाट्सएप के साथ कोई न कोई समस्या आती है जो उसके यूजर्स के डेटा को खतरे में डालती है।

पावेल ने यूजर्स से व्हाट्सऐप के अलावा अन्य कोई मैसेजिंग ऐप यूज करने के लिए कहा है। दरअसल, पिछले दिनों WhatsApp में आए एक सिक्योरिटी बग की वजह से साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को फर्जी वीडियो का लिंक भेज रहे थे, जिसपर क्लिक करते ही यूजर्स की निजी जानकारियां हैकर्स के हाथ लग रहे थे। हालांकि, WhatsApp ने इसके बाद अपडेट जारी करके इस बग को ठीक कर लिया है।

WhatsApp में हर साल मिलते हैं सिक्योरिटी बग

Telegram के फाउंडर ने दावा किया है कि हैकर्स के पास यूजर्स के WhatsApp अकाउंट का पूरा एक्सेस हो सकता है, जिसमें यूजर्स की निजी जानकारियां शामिल हैं। हर साल हमें WhatsApp के नए सिक्योरिटी बग के बारे में खबर मिलती है, जिसकी वजह से यूजर्स के स्मार्टफोन की हर डिटेल हैकर्स तक पहुंच जाती है। यह मुद्दा नहीं है कि आप कितने अमीर हैं, अगर आपके फोन में WhatsApp इंस्टॉल्ड है तो आपके हर डेटा और प्रोग्राम का एक्सेस हैकर्स के पास है।

एक रूसी टेक मैग्नेट ने दावा किया है कि व्हाट्सऐप के इन लूपहोल की वजह से सरकारी एजेंसियों और हैकर्स को एनक्रिप्शन और अन्य सिक्योरिटी दायरे को तोड़ने में आसानी होती है। टेलीग्राम के फाउंडर ने कहा है कि जब तक इसमें बड़े बदलाव नहीं किए जाते, तब तक WhatsApp सुरक्षित नहीं है।

WhatsApp: Mark Zuckerberg reveals new privacy features - BBC News

टेलीग्राम के फाउंडर ने यह भी कहा कि मैं ये किसी से नहीं कह रहा हूं कि वो Telegram यूज करे। यह टेलीग्राम के प्रमोशन के लिए नहीं है। आप कोई भी अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप यूज कर सकते हैं, लेकिन जितनी जल्दी हो सके WhatsApp यूज करना बंद कर दें। यह ऐप पिछले 13 सालों से जासूसी का जरिया बना हुआ है। हालांकि, WhatsApp की तरफ से इस पर फिलहाल कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News