Thalapathy Vijay: थलपति विजय ने नागरिकता संशोधन कानून को ना स्वीकार करने का ऐलान किया है। इसी के साथ उन्होंने तमिलनाडु सरकार से CAA को मंजूरी ना देने की भी अपील की है।
थलपति विजय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा कि भारतीय नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) जैसा कोई भी कानून ऐसे देश में लागू हो जहां सभी नागरिक पहले से ही सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं।
CAA पर बोले तमिल अभिनेता Thalapathy Vijay
इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता आसानी से मिल सकेगी। इसके साथ, केंद्र अब तीन देशों के सताए हुए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करना शुरू कर देगा। सरकार के इस कदम का कुछ लोग स्वागतक कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इसके विरोध में हैं।
तमिलनाडु सरकार से की अपील
थलपति विजय ने इसी के साथ तमिलनाडु सरकार से गुजारिश की है कि CAA को राज्य में लागू ना होने दें। थलपति विजय ने लिखा- सभी नेताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि यह कानून तमिनाडु में किसी भी कीमत पर लागू ना किया जाए।
यह भी पढ़ें…