Delhi: अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाला गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों और ट्रेन के अंदर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में वह बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा है। आरोपी ने धमकी भरे मैसेज सीएम केजरीवाल के लिए लिखे थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम अंकित बताया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

कौन है अंकित गोयल

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल के खिलाफ धमकी वाला संदेश लिखने वाला शख्स अंकित गोयल बरेली का निवासी है। 32 वर्षीय अंकित बरेली से ग्रेटर नोएडा अपने मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए आया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। हालांकि पुख्तातौर पर पुलिस शख्स की मेडिकल जांच के बाद ही कुछ कह पाएगी। बता दें कि 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक जैसे मेट्रो स्टेशनों पर एक ट्रेन कोच में इस शख्स ने केजरीवाल को लेकर अंग्रेजी में धमकी से भरा मैसेज लिखा था।

यह भी पढ़ें…

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार Pawan Singh को BJP पार्टी ने किया निष्कासित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment