Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को स्मारक स्थल पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहीदों की वीरगाथा पर चर्चा की गई।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने एवं जनसेवा की अपनी सौगंध का निर्वहन करने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस अधीक्षक ने विगत एक वर्ष में शहीद हुए समस्त पुलिस कर्मियों के नाम व वीरगाथा के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर व लाइन्स हर्षित चौहान, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ आलोक पाठक, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार व अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने भी शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें…
Police Commemoration Day: क्यों और कबसे मनाया जा रहा है पुलिस स्मृति दिवस?