Homeन्यूज़Twitter ad Revenue: Elon Musk का बड़ा ऐलान! ब्लू टिक यूजर्स के...

Twitter ad Revenue: Elon Musk का बड़ा ऐलान! ब्लू टिक यूजर्स के साथ शेयर होगा एड रेवेन्यू

Twitter ad Revenue: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अब उन क्रिएटर्स के साथ एडवरटाइजिंग रेवेन्यू शेयर करेगा, जिन्होंने अपने रिप्लाई थ्रेड्स में दिखाई देने वाले विज्ञापनों के लिए “ट्विटर ब्लू वेरिफाइड” की सदस्यता ली है।

Elon Musk ने ऐलान किया है कि कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के साथ ऐड रेवेन्यू साझा करेंगे। मतलब ट्विटर की तरफ से ब्लू टिक यूजर्स के पोस्ट के साथ विज्ञापन को ऐड किया जाएगा। इसके बाद उस विज्ञापने से जितनी कमाई होगी, उसका कुछ हिस्सा Twitter यूजर्स के साथ साझा किया जाएगा।

Twitter ad revenue sharing with Blue subscribers

मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि “आज से, ट्विटर उन विज्ञापनों के लिए एडवरटाइजिंग रेवेन्यू शेयर करेगा जो उनके उत्तर धागे में दिखाई देते हैं। पात्र होने के लिए खाता ट्विटर ब्लू वेरिफाइड का सदस्य होना चाहिए। मस्क ने घोषणा के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी। इसके अलावा, ट्विटर ब्लू सपोर्ट पेज में अब तक एडवरटाइजिंग रेवेन्यू के बारे में कोई जानकारी शामिल नहीं है।

YouTube, Instagram और Facebook सहित कई प्लेटफॉर्म पहले से ही अपने एडवरटाइजिंग रेवेन्यू को रचनाकारों के साथ शेयर करते हैं। ट्विटर के इस फीचर से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पैसे कमा सकेंगे और ट्विटर को भी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News