UP Board Exam की डेटशीट जारी, यहां जानें पूरा शेड्यूल

UP Board Exam Date Sheet 2025: यूपी बोर्ड के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी गई। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी किया। इस बार 17 दिन में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होंगी। यूपी बोर्ड एग्जाम 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगा।

2025 के यूपी बोर्ड एग्जाम में 54 लाख 35 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे, जिसमें 10वीं के 29 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे, जबकि 12वीं के स्टूडेंट्स की संख्या 24 लाख से अधिक है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से लेकर सुबह 11.45 और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से लेकर 5.15 बजे तक एग्जाम चलेगा।

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर एग्जाम का शेड्यूल जारी किया गया है। स्टूडेंट इस वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं। पहले दिन 24 फरवरी को 10वीं में हिंदी और 12वीं में मिलिट्री साइंस सब्जेक्ट की परीक्षा होगी। ऐसे में छात्र एग्जाम तैयारी में जुट जाए।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment