Homeउत्तर प्रदेशUP Diwali Bonus: दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा, कर्मचारियों का Diwali...

UP Diwali Bonus: दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा, कर्मचारियों का Diwali Bonus के बाद 3% DA बढ़ा

UP Diwali Bonus: उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो गया है। योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है।

इसके अलावा, सरकार ने Diwali Bonus देने की भी घोषणा की है। ऐसे में अक्टूबर महीने में सभी कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी। साथ ही तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिलेगा।

Diwali Bonus का भी ऐलान

योगी सरकार ने लगभग 15 लाख से अधिक नॉन-गजेटेड कर्मचारियों को Diwali Bonus के तौर पर 6908 रुपए जारी करने की घोषणा की थी। बोनस का लाभ सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों के अलावा नगर निकाय और जिला पंचायत वर्कर्स को भी मिलेगा। इसकी पुष्टि सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए की गई है।

सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम ऑफिस के ट्वीट में कहा गया, “#UPCM@myogiadityanath ने प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस प्रदान करने का सहर्ष निर्णय लिया है।”

इतनी बढ़ेगी सैलरी

बता दें कि महंगाई भत्ता (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद ये 53 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 50000 रुपये है, जिसमें पहले 50% DA 25000 रुपये था। बढ़ोतरी के बाद अब आपको DA के रूप में 26500 रुपये हो मिलेगा, जो अक्टूबर के वेतन में जुड़कर आएगा। मतलब महंगाई भत्ते में 1500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें…

Zomato Platform Fee Hike: फेस्टिव सीजन के चलते Zomato ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस

Vipin Kumar
Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News