लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए पार्टी की ओर से बताया गया है कि अपने गृह जिले आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को बीजेपी के सीनियर नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज जिले की सिराथू से टिकट दिया गया है।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने कुल 107 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है। इसमें योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के अलावा पहले चरण के लिए 57 सीटों पर और दूसरे चरण के लिए 48 सीटों पर कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया है। बीजेपी के यूपी प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैंडिडेट की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि पहले चरण की 58 में से 57 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया जा रहा है।
वहीं दूसरे चरण की 55 में से 45 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा रहा है। बाकी सीटों पर पार्लियामेंट्री बोर्ड कैंडिडेट के नाम फाइल करेगा। आज कुल 107 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम एलान किया है। इनमें से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। पहले और दूसरे चरण में बीजेपी ने 20 विधायकों का टिकट काटा है।
यह भी पढ़ें…