Homeन्यूज़UP News: इलाज के इंतजार में तड़पती रही विदेशी महिला, फिर हुई...

UP News: इलाज के इंतजार में तड़पती रही विदेशी महिला, फिर हुई मौत

UP News: आगरा के फतेहपुर सीकरी किले में फ्रांस की एक टूरिस्ट (French Tourist) की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 60 साल की महिला एक ग्रुप के साथ किले में घूमने आई थी। इसी दौरान वो नौ फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म से गिर गईं। घटना के वक्त इलाके में कोई एंबुलेंस मौजूद नहीं थी। 20 किलोमीटर दूर से एंबुलेंस बुलाकर घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे कि 21 सिंतबर को महिला 30 फ्रांसीसी पर्यटकों के ग्रुप के साथ किले में गई थीं।

पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, वो लोग किले के अंदर तुर्की सुल्ताना पैलेस में तस्वीरें ले रहे थे तभी उन सबके वजन की वजह से लकड़ी की रेलिंग टूट गई।महिला पत्थर के चबूतरे पर गिरने के बाद बेहोश हो गई। आशंका है कि उनके सिर में कोई गहरी चोट लगी जिससे मौत हो गई, खून नहीं बह रहा था। स्टाफ ने एंबुलेंस को बुलाया लेकिन उसे आने में कुछ समय लग गया। तब तक वहां मौजूद कुछ गाइड्स ने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और घायल पर्यटक को अस्पताल पहुंचाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फतेहपुर सीकरी थाने के पुलिस सूत्रों ने बताया कि एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में 45 मिनट लग गए थे। घायल महिला को ASN मेडिकल कॉलेज और फिर आगरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आगरा के टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने मीडिया से कहा कि ये घटना इमरजेंसी मेडिकल सुविधाओं पर सवाल खड़ा करती हैं। उन्होंने दावा किया कि हादसे के वक्त कोई एम्बुलेंस तुरंत उपलब्ध नहीं थी, करीब एक घंटे बाद एक जर्जर एम्बुलेंस आई।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News