UP News: यूपी के हरदोई में वृद्धा पेंशन को लेकर बहुत बड़ा खेल सामने आया है। यहां अफसरों की मिलीभगत से 13 हजार से अधिक मुर्दों को वृद्धा पेंशन दी जा रही थी। गड़बड़ी का खुलासा होने पर समाज कल्याण विभाग ने पेंशन पर रोक लगा दी। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर हरदोई जिले में वृद्धा पेंशन को लेकर सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान पेंशन धारकों का आधार प्रमाणीकरण कराया जाता है। सरकार के निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को सभी वृद्धा पेंशन धारकों का सत्यापन करने का निर्देश दिया था।
97 हजार से अधिक पात्र
समाज कल्याण अधिकारी राजमती के अनुसार जिले में 1,42,495 वृद्धा पेंशन धारक हैं। इनमें से अभी तक 97398 पूरी तरह से पात्र पाए गए हैं। वहीं, 45470 पेंशन धारक सत्यापन के दौरान अपने पते पर उपलब्ध थे, न ही उनके आधार कार्ड का प्रमाणीकरण हो पाया। समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार, इनमें से 13803 पेंशन धारकों के मृत होने की भी जानकारी मिली है।