Atiq Ahmed: उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी अतीक अहमद (Atique Ahmed) को एसटीएफ (STF) उत्तर प्रदेश ला रही है। गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को रोड के द्वारा यूपी लाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक (साबरमती जेल) जे एस चावड़ा ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस दोषी अतीक अहमद (को ले जाने) के लिए साबरमती केंद्रीय जेल में है।” चावड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक गुजरात पुलिस को आधिकारिक कागजात जमा नहीं किए हैं।
वहीं, अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी की प्रयागराज जेल में स्थानांतरित करने पर डीजी (जेल) आनंद कुमार ने ANI न्यूज एजेंसी को बताया, ‘अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय चौबीसों घंटे निगरानी करेगा।’
उन्होंने बताया कि डीआईजी जेल मुख्यालय को प्रयागराज जेल समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रवाना किया जा रहा है।