Homeउत्तर प्रदेशUP Scholarship 2021: छात्रवृत्ति आवेदन की तारीख में फिर बदलाव

UP Scholarship 2021: छात्रवृत्ति आवेदन की तारीख में फिर बदलाव

यूपी : छात्रवृत्ति आवेदन नहीं कर पाए है उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे छात्रों को आवेदन के लिए एक और मौका दिया है। ये छात्र 29 अक्तूबर से 30 नवम्बर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिसंबर में इनकी छात्रवृत्ति आ जाएगी। अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि आवेदन के इस दूसरे चरण में कक्षा 9 और 10 के सभी छूटे छात्र-छात्राएं विभागीय पोर्टल पर 29 अक्तूबर से 19 नवम्बर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 27 दिसंबर तक छात्रवृत्ति की धनराशि भेज दी जाएगी। जबकि कक्षा 11 और 12 व दशमोत्तर के छात्र-छात्राएं 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। दिसम्बर के अंत में इन सभी की छात्रवृत्ति आ जाएगी।

शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन को लेकर बड़ी राहत दी है। विगत समय सारणी के अनुसार छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर रखी गई थी। वहीं महाविद्यालयों द्वारा समस्त दस्तावेजों की पुष्टिकरण के बाद फार्म को फॉरवर्ड करने के लिए अंतिम तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। लेकिन इस बीच पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कई पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित नहीं होने और घोषित परिणामों में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी होने के कारण जनपद के लाखों बच्चे शुल्क प्रतिपूर्ति का आवेदन करने से वंचित रह गए थे।

UP Scholarship 2021

जनपद के छात्रों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आवेदन तिथि बढ़ाने की अपील भी की थी। प्रदेश प्रदेश स्तर पर समस्त जनपदों से शुल्क प्रतिपूर्ति एवं आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग का संज्ञान लेते हुए शासन ने नई समय सारणी जारी की है। जिसके तहत अब आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर तक की जा सकेगी। छात्रों ने शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News