Rinku Singh की टीम ने दिखया दम, UP T20 खिताब पर जमाया कब्जा

2
43
Rinku Singh की टीम ने दिखया दम

UP T20 League 2024 Final Match: रिंकू सिंह की मेरठ मावेरिक्स ने यूपी टी 20 लीग के दूसरे सीजन का खिताब जीत लिया है। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए फाइनल में उन्होंने समीर रिजवी की अगुआई वाली कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हराया।

कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 190 रन बनाए। मेरठ ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रिंकू सिंह के फाइनल नहीं खेलने के बावजूद उनकी टीम विजयी हुई।

कानपुर सुपरस्टार्स की मजबूत शुरुआत

कप्तान समीर रिजवी ने 36 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेलकर लय को बरकरार रखा। अंकुर मलिक ने निचले क्रम में 26 रन जोड़कर कानपुर को 190 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मेरठ के लिए यश गर्ग ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

स्वास्तिक चिकारा ने दिखाया दम

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मावेरिक्स को शुरुआती झटके लगे। ओपनर अक्षय दुबे बिना कोई रन बनाए दूसरी गेंद पर आउट हो गए और विकेटकीपर उवैस अहमद 13 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, स्वास्तिक चिकारा ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर पारी को संभाला।

माधव कौशिक ने दिलाई जीत

दिव्यांशु राजपूत ने 20 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली, लेकिन वह मैच को खत्म नहीं कर पाए। मेरठ को आखिरी 19 गेंदों पर 37 रन की जरूरत थी, तभी कप्तान माधव कौशिक ने कमान संभाली। उन्होंने 43 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें…

ITBP में 10वीं पास के लिए निकली ड्राइवर के पदों पर भर्ती

2 Comments

  1. Hi Neat post Theres an issue together with your web site in internet explorer may test this IE still is the marketplace chief and a good component of people will pass over your fantastic writing due to this problem

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here