जेवर चोरी होने का मामला: सेंट्रल बैंक के दसवें लॉकर से भी 35 लाख के गहने चोरी, पुलिस मैनेजर समेत पांच को भेज चुकी है जेल

0
247

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 11 Apr 2022 07:05 PM IST

सार

पुलिस के अनुसार अभी तक सभी नौ लॉकरों से गहने चोरी होने की वारदात में सभी के लॉक टूटे होने की समानता पाई गई थी। पीड़ितों ने जब अपने लॉकर अपनी चाभी से खोले थे तो वो फंस गए थे। पुलिस के अनुसार राजा बेटी गुप्ता के मामले में ऐसा नहीं हुआ है। जब पीड़िता ने अपनी चाबी लॉकर में लगाई तो वो आसानी से खुल गया।

बैंक लॉकर से जेवर गायब होने का मामला

बैंक लॉकर से जेवर गायब होने का मामला
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

कानपुर में फीलखाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार को दसवें लॉकर से भी करीब 35 लाख के गहने चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। इसके पहले नौ लॉकरों से करीब ढाई करोड़ के गहने चोरी होने का मामला सामने आ चुका है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अनऑपरेट लॉकरों को तोड़ने की प्रक्रिया के दौरान 29 लॉकरों को तोड़ने की आड़ में कुछ अन्य लॉकरों को निशाना बनाया गया था। जनवरी में सबसे पहले सीता गुप्ता ने लॉकर से 20 लाख के गहने चोरी होने का आरोप लगाया था। बैंक प्रबंधन ने उल्टा उन्हें ही डांटकर भगा दिया।

दो महीनों बाद मंजू भट्टाचार्या ने भी उनके लॉकर से 30 लाख के गहने चोरी होने का आरोप लगाते हुए फीलखाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद बैंक लॉकरों से चोरी होने के सात नए मामले भी प्रकाश में आए तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

खुलासे के लिए लगाई गई क्राइम ब्रांच ने जांच पड़ताल में तत्कालीन बैंक मैनेजर रामप्रसाद, लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय, लॉकर तोड़ने वाले अधिकृत मिस्त्री चंद्रप्रकाश व उसके तीन अन्य साथियों की लॉकर से गहने चोरी करने में भूमिका पाते हुए रविवार को सभी को जेल भेज दिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here