[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 08 Apr 2022 10:57 PM IST
सार
नवोदय विद्यालय में 16 सितंबर 2019 को 11वीं की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला था। मृतका के पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है।
एसआईटी का कैंप कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी में नवोदय छात्रा की कथित हत्या व दुष्कर्म के मामले में एसआईटी घटना से दो दिन पूर्व विद्यालय में सक्रिय रहे 928 मोबाइल नंबरों के बारे में भी जांच कर रही है। इस काम में लगी एक टीम करीब तीन घंटा 40 मिनट के बीच नदारद रहे लोगों के बारे भी जानकारी जुटा रही है। जल्द ही मामले में चौंकाने वाला खुलासा भी हो सकता है।
भोगांव स्थित नवोदय विद्यालय में 16 सितंबर 2019 को हुई 11वीं की छात्रा की मौत के मामले में एसआईटी-2 गहनता के साथ जांच कर रही है। जांच के क्रम में कई संदिग्धों से अभी तक पूछताछ की जा चुकी है। छात्रा की मां के बयान के बादं कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के पुत्र अंकुर अग्निहोत्री सहित दो लोगों के नार्को टेस्ट भी कराए जा चुके हैं। वहीं दो अन्य लोगों के भी टेस्ट अहमदाबाद के गांधी नगर में जल्द कराए जाने की प्रक्रिया जारी है।
चौंकाने वाले तथ्य आ सकते हैं सामने
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच एडीजी भानु भास्कर द्वारा गठित की गई एक टीम घटना से दो दिन पूर्व 14 सितंबर 2019 को नवोदय में सक्रिय रहे 928 मोबाइल नंबरों के बारे में गहनता के साथ जांच कर रही है। सक्रिय रहने वाले नंबरों के साथ ही सुबह 11.20 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक परिसर में मौजूद रहने वाले लोगों की जांच की जा रही है। जानकारी यह भी मिली है कि जल्द ही मामले में एसआईटी की जांच में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।
[ad_2]
Source link