लॉकर से जेवर चोरी होने का मामला: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का बदलेगा पूरा स्टाफ, प्रधानमंत्री से सीबीआई जांच कराने की मांग

0
217

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 10 Apr 2022 09:46 PM IST

सार

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने लॉकरों से जेवर चोरी होने के मामले में प्रधानमंत्री, बैंक के सीएमडी को पत्र भेजा है।

बैंक लॉकर से जेवर गायब होने का मामला

बैंक लॉकर से जेवर गायब होने का मामला
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराचीखाना शाखा का पूरा स्टाफ बदला जाएगा। बैंक की साख पर बट्टा लगने के बाद उच्च प्रबंधन एक या दो दिन में कार्रवाई कर सकता है। वहीं बैंक लॉकर से करोड़ों के जेवरात चोरी करने के आरोपी बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज जहां-जहां तैनात रहे हैं, वहां की भी जांच कराई जाएगी।

बैंक मैनेजर पर भी निलंबन की कार्रवाई सोमवार तक हो सकती है। सीबीआई की कराचीखाना शाखा में लॉकरों से करोड़ों के जेवरात चोरी होने के मामले में बैंक प्रबंधन ने पहले बैंक मैनेजर राम प्रसाद और लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय को शाखा से हटा दिया था।

इसके बाद लॉकर इंचार्ज को निलंबित किया गया था। बैंक में शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक, तीन क्लर्कल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिलाकर सात लोगों का स्टाफ है। अब इन सभी को बदलने की तैयारी है। बता दें बैंक मैनेजर 33 साल से, जबकि लॉकर इंचार्ज 10 साल की नौकरी कर चुके हैं। 

प्रधानमंत्री के अलावा बैंक के सीएमडी को भेजा पत्र

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने लॉकरों से जेवर चोरी होने के मामले में प्रधानमंत्री, बैंक के सीएमडी को पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री से मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की गई है। वहीं सीएमडी से पूरा भुगतान कराने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here