[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 13 Apr 2022 09:33 PM IST
सार
बांदा में भीषण सड़क हादसा हुआ। कार की टक्कर से बाइक सवार प्राइवेट बस चालक और उसके साथी बाइक मैकेनिक की मौत हो गई।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बबेरू कस्बे के गिरधर हाता के राममिलन विश्वकर्मा (27) मंगलवार शाम अपने पड़ोसी निहाल वाजपेयी (33) के साथ बाइक पर अनवान गांव जा रहे थे। वहां उन्हें एक बरहौं संस्कार में शामिल होना था। अनवान के नजदीक सामने से आ रही कार ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी बबेरू पहुंचाया। इस बीच घर के लोग भी आ गए। प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यहां राममिलन को जिला अस्पताल में लाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल निहाल वाजपेयी को परिजन फतेहपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। राममिलन के बड़े भाई चंद्रशेखर ने बताया कि तीन भाइयों में सबसे छोटा था। अभी शादी नहीं हुई थी। रिश्ते की बातचीत चल रही थी। राममिलन स्कूल की बस चलाता था। जबकि निहाल बाइक मैकेनिक था और दो भाइयों में बड़ा था। उसके पत्नी और एक पुत्र है।
विस्तार
यूपी के बांदा जिले में कार की टक्कर से बाइक सवार प्राइवेट बस चालक और उसके साथी बाइक मैकेनिक की मौत हो गई। एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा और दूसरे की रेफर किए जाने पर रास्ते में मौत हुई। चालक कार समेत फरार हो गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
बबेरू कस्बे के गिरधर हाता के राममिलन विश्वकर्मा (27) मंगलवार शाम अपने पड़ोसी निहाल वाजपेयी (33) के साथ बाइक पर अनवान गांव जा रहे थे। वहां उन्हें एक बरहौं संस्कार में शामिल होना था। अनवान के नजदीक सामने से आ रही कार ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी बबेरू पहुंचाया। इस बीच घर के लोग भी आ गए। प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
[ad_2]
Source link
