Lucknow News: योगी कैबिनेट बैठक में 25 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जानें पूरी डिटेल

0
24
योगी कैबिनेट बैठक

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 25 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में बॉयोप्लास्टिक औद्योगिक नीति, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, 4000 करोड़ रुपये के यूपी एग्रीज प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई।

इस योजना के तहत किसानों की फसलों और खादों से लगाकर मार्केट सपोर्ट सिस्टम और प्रशिक्षण किया जाएगा। मक्का ज्वार बाजरा की खरीद की नीति का प्रस्ताव पास किया गया है। सोनभद्र में कनहर सिंचाई योजना के तहत 3394.65 करोड़ की स्वीकृत किए गए हैं। सोनाभाद्र के आसपास कृषक परिवारों को सिंचाई और पेय जल का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में हर साल एक लाख नौजवानों को 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज के लोन मिलेगा। कैबिनेट बैठक में प्रदेश में दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने को भी मंजूरी दी गई है। मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद समर्थन मूल्य पर जएगी। मक्का 2225/क्विंटल, बाजरा 2625/क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड 3571/क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। मक्का खरीद 21 जिलो में, बाजरा खरीद 32 जिलो में, ज्वार खरीद 11 जिलो में की जाएगी। 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक खरीद की जाएगी।

यूपी एग्री प्रोजेक्ट में 8 मंडलों के 28 जिले शामिल होंगे। बुंदेलखंड, विंध्य, देवीपाटन, आजमगढ़ मंडल को शामिल किया गया है। लगभग 4000 करोड़ की परियोजना 6 साल के लिए होगी। परियोजना के जरिये प्रमुख फसलों की उत्पादकता गुणवत्ता बढ़ाने का काम किया जाएगा। मार्केट सपोर्ट सिस्टम खड़ा किया जाएगा। ट्रेनिंग का काम भी किया जाएगा। कृषि क्षेत्र के लिए सेज बनाने का भी प्रस्ताव पास किया गया है।

इन प्रस्तावों पर भी बैठक में फैसला लिया गया

  • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बिल्ड ऑन एन ऑपरेट फेस पर सोलर पार्क विकसित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  • आगरा में नक्षत्रशाला साइंस सिटी और विज्ञान पाठ की स्थापना की मंजूरी।
  • उत्तर प्रदेश महाधिवक्ता और विधि अधिकारी अधिष्ठान सेवा नियमावली 2009 में पंचम संशोधन के लिए मंजूरी।
  • आबकारी नीति 2024- 25 में संशोधन की मंजूरी।
  • यूपी 112 में पुराने वाहन की जगह 380 नए वाहनों की खरीद की मंजूरी।
  • 75 जिलों में 75 फॉरेंसिक मोबाइल वैन खरीदने को मंजूरी।
  • उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद कर्मचारी सेवा नियमावली 2024 को मंजूरी।
  • केडी विश्वविद्यालय मथुरा को लेटर ऑफ इंटेंट दिए जाने को मंजूरी।
  • बंद पड़े सिनेमाघरों को फिर से चलाने, उनके पुनर्निर्माण, मल्टीप्लेक्स सिनेमा खुलवाने के लिए प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दी गई है।
  • लखीमपुर खीरी के गोला तहसील में पौराणिक शिव मंदिर कॉरिडोर के लिए 19324.67 वर्ग मीटर नजूल भूमि पर्यटन विभाग को फ्री उपलब्ध करवाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here