Agniveer Recruitment 2022: आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली में बारिश का खलल पड़ गया। बुधवार रात 11 बजे से लगातार हो रही बारिश के चलते गुरुवार को झांसी और जालौन की भर्ती रैली को रोकना पड़ा। अब इन अभ्यर्थियों को 10 अक्टूबर को मौका मिलेगा। बारिश का मुजफ्फरनगर में आयोजित भर्ती रैली पर भी देखने को मिला। वहां भी काफी कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आगरा के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को बारिश की वजह से भर्ती रैली को कई बार रोकना पड़ा। बारिश थमने या धीमी होने पर युवाओं को मौका दिया गया लेकिन बारिश बार-बार शुरू हो जाने के चलते अंतत: दौड़ा प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।
मिली जानकारी के अनुसार रैली के लिए 8449 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 5671 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि अब इन अभ्यर्थियों को 10 अक्टूबर को मौका दिया जाएगा।