Agra News: सरकारी आवास में इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं थाना प्रभारी, फिर हुआ ये…

0
6
सरकारी आवास में इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं थाना प्रभारी

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सराकारी अवास में थाना प्रभारी एक इंस्पेक्टर साथ रंगरेलिया मनाते हुए पकड़ी गई हैं। इंस्पेक्टर के परिवार वाले ही खुद महिला इंस्पेक्टर को भी आवास से बाहर खींचने लगी। इस दौरान परिजनों ने इंस्पेक्टर से मारपीट कर हंगामा किया।

बता दें कि यह घटना जिले के रकाबगंज थाने की है। रकाबगंज इंस्पेक्टर शैली राणा का थाना परिसर में ही सरकारी आवास है। इसमें वे अकेले ही रहती हैं। शनिवार शाम चार बजे को दो महिलाएं और कुछ युवक अचानक थाने में पहुंचे। वे सीधे इंस्पेक्टर शैली राणा के आवास की ओर बढ़ गए।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में महिलाएं गाली देती हुईं इंस्पेक्टर के आवास का गेट खोलती हैं। इसमें लोअर और टीशर्ट में इंस्पेक्टर शैली राणा को महिलाएं आवास से बाहर खींचती हुई दिख रही हैं। साथ में आए युवक आवास में मिले इंस्पेक्टर को बाहर खींचकर उसके साथ मारपीट करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

Yamaha Fascino 125 Hybrid scooter में मिलेगा तगड़ा माइलेज, शानदार फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here