यूपी: आगरा में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से एक साथ 14 गायों की मौत
यूपी: उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र अंतर्गत गांव जखौदा के निकट ओवरब्रिज के नीचे रविवार की तडक़े आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक पर एक दर्जन से अधिक गाय ट्रेन में चपेट में आ गयीं, जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि गायों की मौत होने के बाद मलपुरा थाने के निरीक्षक तेजवीर सिंह, ककुआ चौकी प्रभारी अमित कुमार और पशु चिकित्सा अधिकारी संजय यादव मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि गायों की मौत होने के बाद मलपुरा थाने के निरीक्षक तेजवीर सिंह, ककुआ चौकी प्रभारी अमित कुमार और पशु चिकित्सा अधिकारी संजय यादव मौके पर पहुंचे। इस बीच रेलवे के ट्रैककर्मी देवेंद्र कुमार ने बताया कि गायों का झुण्ड पटरी पर आ गया, जिससे 14 गाय ट्रेन की चपेट में आ गईं।
पहले भी हो चुकी है गायों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर गौरक्षा क्रांति के लोग भी मौके पर पहुंच गए। गौरक्षा क्रांति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होने रेलवे से पहले भी कई बार मांग की कि वहां पर चारदीवारी लगा दी जाए। उनका कहना था कि पहले भी गायों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें…
58