अखिलेश ने MLC चुनाव के लिए जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट

0
611
Samajwadi Party MLC Candidate List

UP MLC Election 2022 : यूपी में विधान सभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव को लेक सरगर्मी देखने को मिल रही है। भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने MLC चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि घोषित की गयी सूची में प्रथम चरण में 29 और द्वितीय चरण में 6 प्रत्याशियों के नाम हैं।

26 मार्च को सपा की बड़ी बैठक

बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 26 मार्च को लखनऊ में होनी है। सपा के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को बताया था कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के वर्तमान सदस्यों की बैठक आगामी 26 मार्च को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर होगी जिसमें सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।

यूपी में मिली हार पर होगी चर्चा

उन्होंने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। गौरतलब है कि पहले यह बैठक 21 मार्च को बुलाई गई थी लेकिन विधान परिषद चुनाव के नामांकन की वजह से अब यह 26 मार्च को होगी। सपा के सूत्रों के मुताबिक, इस महत्वपूर्ण बैठक में हाल में संपन्न विधान सभा चुनाव में पार्टी की पराजय की समीक्षा के साथ-साथ विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के आगामी चुनाव की रणनीति पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

सपा को 403 में से 111 सीटों पर मिली जीत

हाल में संपन्न राज्य विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 403 में से 111 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को आठ तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को छह सीटें प्राप्त हुई थी। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 255 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई। उसके सहयोगी दलों निषाद पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) को कुल 18 सीटें मिली थीं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here