UP News: अखिलेश यादव ने UP STF के एनकाउंटर्स पर उठाए सवाल

0
20
अखिलेश यादव ने UP STF के एनकाउंटर्स पर उठाए सवाल

UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने STF को ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’ के एनकाउंटर्स पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान सपा मुखिया ने यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स यानी STF को नया नाम दिया है। अखिलेश के इस बयान से यूपी की राजनीति में सियासी पारा हाई है।

खिलेश यादव ने कहा, “जब अपराधियों और दोषियों को सजा देने के लिए न्यायपालिका मौजूद है, तो एसटीएफ गैरकानूनी तरीके से क्यों मार रही है?” उन्होंने साल 2020 में एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया कि किस तरह से कानून के तहत काम करना चाहिए।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए सुल्तानपुर मामले का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के सरेंडर के बावजूद एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में हुए अधिकांश फेक एनकाउंटर पीडीए परिवार से संबंधित हैं।”

अखिलेश यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर भी बातें कीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने संविधान और आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया है। विशेष रूप से लेटरल एंट्री के जरिए की गई भर्तियों में आरक्षण का पालन नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग समेत कई अन्य विभागों में लेटरल एंट्री से भर्तियां की गईं, लेकिन आरक्षण का पालन नहीं हुआ। अखिलेश ने कहा, “समाजवादियों ने पहले भी कहा था कि भाजपा आरक्षण का नुकसान करती है। वाइस चांसलर की नियुक्तियों में भी पीडीए परिवार के लोगों की नियुक्ति की गई, जिससे आरक्षण का उल्लंघन हुआ है।”

यह भी पढ़ें…

सीएम योगी ने कुछ यू मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here