Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मार डाला। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बच्चे ने बताया कि मां आज हम 4 भाइयों को लेकर यहां आई और कुछ खिलाकर दो को पानी में डुबो दिया। मुझे भी डुबोया था लेकिन मैं बचकर पानी से निकला आया।
एसपी के मुताबिक, दोनों मृत बच्चों के मुंह से झाग आ रहा था। जबकि काफी तलाश के बाद महिला को भी थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया गया है। अभी उसका एक बच्चा जो करीब डेढ़ साल का है, उसके शव को भी बरामद कर लिया गया है।
महिला से पूछताछ करने का प्रयास किया गया लेकिन वो अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मौके पर बच्चों के नाना समेत परिवार के कई लोग आ गए हैं। महिला ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया है, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। परिवार के लोगों से भी पूछताछ जा रही है। बच्चों के नाना नानी आ गए है। फिलहाल तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें…
OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू, मिलेगा बंपर डिस्काउंट