Homeउत्तर प्रदेशAyodhyaAyodhya Road Accident: अयोध्या में भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्‍कर...

Ayodhya Road Accident: अयोध्या में भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्‍कर से 5 लोगो की मौत, 12 घायल

Ayodhya Road Accident: आयोध्या में लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर सड़क हादसे में घायल 12 लोगों में से 7 की गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं पांच अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया. पुलिस और राहगीरों ने बस में नीचे दबे लोगों को निकाल कर जिला अस्‍पताल पहुंचा। सूचना पर जिला प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्‍थल पर 10 से ज्‍यादा एंबुलेंस मौजूद है।

मुख्‍यमंत्री ने जताया दुख

वहीं इस हादसे पर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने व राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here