Ayodhya के महंत का बयान- जिस भी थिएटर में पठान लगे उसे फूंक दिया जाए

0
152

Ayodhya: फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कुछ समय पहले ही में जारी फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी को लेकर देशभर में विवाद हो गया है। आपको बता दें कि फिल्म के बहिष्कार करने वालो में अब नया नाम हनुमान गढ़ी (Ayodhya) के महंत राजू दास का भी जुड़ा है। जी दरअसल बीते गुरुवार को उन्होंने फिल्म के बहिष्कार करने का आह्वान किया। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जिस भी थिएटर में पठान लगे, उसे फूंक दिया जाए।’

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार अपने वीडियो में महंत को यह कहते हुए सुना जा सकता कि पठान फिल्म में सनातन धर्म का मजाक उड़ाया गया है, और मैं लोगों से उन सिनेमाघरों को जलाने का आग्रह करता हूं जहां पठान प्रदर्शित की जाएगी। महंत राजू दास ने अपने वीडियो में आगे कहा कि सनातन धर्म का बार-बार बॉलीवुड और हॉलीवुड में मजाक उड़ाया गया है, और हिंदू देवी-देवताओं का भी अपमान किया गया है। दीपिका पादुकोण ने बेशर्म रंग में भगवा रंग की बिकिनी पहनी थी, जिससे संतों और पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

उन्होंने अपने वीडियो में आगे कहा कि गाने में भगवा बिकनी पहनकर ऐसे स्टेप्स करने की क्या जरूरत थी? महंत ने यह भी आरोप लगाया कि शाहरुख खान ने अक्सर सनातन धर्म का अपमान किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए ऐसा किया गया और इन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here