बाराबंकी : उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं का सम्मलेन जो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित किया गया था कि लाइव स्ट्रीमिंग हेतु जनपद बाराबंकी के मसौली विकास खण्ड में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी के निर्देशन में वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का सम्मेलन किया गया, जिसमें विकास खण्ड मसौली से 08 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 02 सहायिका को पोषण अभियान तथा कोरोना महामारी में किये गये योगदान हेतु पुरस्कृत किया गया।
छः माह पूर्ण किये गये बच्चे नैना खैरातीपुर, दिव्यांशी नैनामउ, मुकुन्द लोहरवा का मुख्य विकास अधिकारी और एसडीए द्वारा अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। 02 गर्भवती मताताओं रूबीना ग्राम अमदहा, अंजू देवी ग्राम मेढ़िया का मुख्य विकास अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गोदभराई की गयी। विकास खण्ड बंकी के 01 आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम द्वारा सम्मेलन में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं का निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। खण्ड वि कास अधिकारी मसौली द्वारा अन्त में धन्यवाद ज्ञाप्ति किया गया।
यह भी पढ़ें…