HomeUttar PradeshBarabankiBarabanki News: बाराबंकी में तीन मंजिला मकान गिरने से 2 लोगों की...

Barabanki News: बाराबंकी में तीन मंजिला मकान गिरने से 2 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार सुबह करीब 3 बजे तीन मंजिला मकान गिर गया। मलबे में कई लोग दब गए। प्रशासन की मदद से मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। लेकिन इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।

इस हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को मिली आनन-फानन में सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कराया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाया गया।

ये हादास बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 3 बजे के करीब मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है।

यह भी पढ़ें…

- Advertisment -

ताजा खबर