बाराबंकी : मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19/ ओमिक्राॅन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए स्वास्थ्य टीम की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आहूत हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आॅक्सीजन प्लांट संचालन, मास्क की उपलब्धता, निगरानी समिति, एन्टी कोविड किट, आॅक्सीजन सेलेण्डर फिलिंग, आॅक्सीजन पाइपलाइन, आरटीपीसीआर लैब, टीकाकरण आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। कोविड-19/ओमिक्राॅन वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत सतर्कता बरतने के साथ ही टेस्टिंग एण्ड ट्रीटमेंट पर आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम में कार्य को और तेजी के साथ करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सीएचसी पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया जाये, जिससे प्रतिदिन कोविड केसों की गतिविधियों की निगरानी की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्द हास्पिटल तथा मेयो हास्पिटल में नोडल अधिकारी तैनात किये जाये जिससे आने वाले समय में कोविड-19/ओमिक्रान बीमारी से निपटने के लिए कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्टेब्लाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए काॅल सेन्टर स्थापित करने के भी निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ रामजी वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार चौरसिया, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…