Barabanki News: देवा मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 11 से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में बालीवुड गायक मीका सिंह व पद्मश्री मालिनी अवस्थी के गीत व जुड़वा बहनें चिंकी-मिंकी की कामेडी मुख्य आकर्षण रहेगी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में कार्यक्रम के बारे में जानकारी पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि मेला में सभी कार्यक्रम बेहतर तरीके से आयोजित कराने की कोशिश की जा रही है। लंपी बीमारी के चलते गोवंशीय व महिष प्रजाति के पशुओं की बाजार मेले में नहीं लगेगी।
लगेंगे 92 सीसी टीवी कैमरे
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 92 सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। एक कंट्रोल रूम भी बनेगा, जहां से सीसी कैमरों की फुटेज देखी जाएगी। मजार परिसर के निकट व मेला परिसर में एक-एक खोया पाया केंद्र भी बनाया जाएगा। मेला को पांच सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
प्रवेश द्वार निकास द्वार अलग-अलग रहेगा। कौमी एकता द्वार से मेला तक सड़क पर स्थाई दुकानों के अलावा अन्य किसी तरह की दुकान नहीं लगने दी जाएगी। मेला में घुड़सवार पुलिस कर्मी भी मंगाए जाएंगे। पांच सेक्शन पीएसी की मांग की गई, जिसमें से दो सेक्शन पीएसी मिल चुकी है। सभी गेस्ट हाउसों में फायर सिस्टम भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर सीडीओ एकता सिंह, मेला सचिव एडीएम राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
कार्यक्रमों की समयसारिणी
11 अक्टूबर शाम पांच बजे मेला का उद्धाटन डीएम की पत्नी प्रीति सिंह एजाज रसूल गेट पर फीता काटकर करेंगी। इसके बाद बाहर सुगम संगीत प्रभाग के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। रात आठ बजे से बिरहा कार्यक्रम होगा।
12 को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक हाकी प्रतियोगता, शाम पांच बजे से आठ बजे तक सांई भजन संध्या उमा शंकर महराज, रात आठ बजे से समापन तक मानस कार्यक्रम, पंडित प्रेम प्रकाश दुबे के भजन व फूलों की होली होगी।
13 को सुबह 11 बजे से चार बजे तक हाकी प्रतियोगिता, शाम पांच बजे से आठ बजे के मध्य चादर अर्पण व स्थानीय कल्वाली, आठ बजे से सीरतुन्नबी।
14 को सुबह 11 बजे से चार बजे के मध्य दंगल व हाकी प्रतियोगिता, शाम पांच बजे से आठ बजे तक निधि श्रीवास्तव की ओर से समूह लोक नृत्य, बैडमिंटन प्रतियोगिता, आठ बजे रात से निजामी बंधु की कव्वाली।
15 को 11 से चार बजे तक कबड्डी, दंगल व हाकी प्रतियोगिता, पांच बजे से आठ बजे के मध्य यायावर रंगमंडल की ओर से हास्य नाटक सब गोलमाल है व बैडमिंटन प्रतियोगिता, आठ बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।
16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से चार बजे तक रंगोली, चित्रकला, कबड्डी, दंगल व हाकी प्रतियोगिता, शाम पांच बजे से स्थानीय प्रतिभाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति व बैडमिंटन, आठ बजे से इंडो वेस्टर्न सूफी नाइट विथ स्वराग बैंड।
17 को सुबह 11 बजे से चार बजे के मध्य वाद-विवाद, वालीबाल, हाकी व कबड्डी की फाइनल प्रतियोगिता, शाम पांच बजे से बैडमिंटन, रात आठ बजे से म्यूजिक कांफ्रेंस विथ रियलिटी-शो में चिंकी-मिंकी का कार्यक्रम।
18 को सुबह 11 बजे से चार बजे तक वालीबाल प्रतियोगिता का फाइलन, हाकी प्रतियोगिता, शाम पांच बजे से शुचिता पांडेय की ओर से रंगारंग कार्यक्रम गीतमाला व बैडमिंटन की फाइनल प्रतियोगिता व रात आठ बजे से आल इंडिया मुशायरा।
19 को 11 बजे से हाकी प्रतियोगिता का फाइनल, शाम पांच बजे से बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल, रात आठ बजे से मेगा नाइट विथ बालीवुड सिंगर मीका सिंह का कार्यक्रम।
20 अक्टूबर को शाम पांच बजे से नृत्यांजलि फाउंडेशन की ओर से कथक प्रस्तुति, रात आठ बजे से पद्मश्री मालिनी अवस्थी की अवधी संध्या व आतिशबाजी के साथ मेला का समापन होगा।
यह भी पढ़ें…