Homeउत्तर प्रदेशBarabankiBarabanki News: ऊर्जा मंत्री बिजली उपकेंद्र पहुंचे तो हो गई ‘बत्ती गुल’

Barabanki News: ऊर्जा मंत्री बिजली उपकेंद्र पहुंचे तो हो गई ‘बत्ती गुल’

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रदेश के बिजली मंत्री बड़ेल बिजली उपकेंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और बत्ती गुल हो गई। घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। मंत्री ने केंद्र के शिकायती रजिस्टर से नंबर लेकर उपभोक्ताओं को कॉल किए। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस घटना का वीडियो जारी करते हुए सरकार पर तंज कसा है।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके किया तंज

वहीं समाजवादी पार्टी ने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। साथ में लिखा है कि “गुजरात मॉडल” वाले मंत्री जी ने यूपी में बत्ती की गुल। सपा सरकार में जहां शहरों, कस्बों, गांवों में निर्बाध बिजली की सप्लाई थी, वहीं BJP राज में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तक बिजली को तरस रहे। बाराबंकी में विद्युत समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में बिजली जाना, शर्मनाक!

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बाराबंकी जिले के एक बिजली उपकेंद्र पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। पहले तो मंत्री के अचानक केंद्र पर आने से ही विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद विभाग की फजीहत कराने के लिए रही बची कसर बिजली सप्लाई ने पूरी कर दी। मंत्री के निरीक्षण करते समय केंद्र के बिजली कट हो गई। यह देख अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here