Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रदेश के बिजली मंत्री बड़ेल बिजली उपकेंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और बत्ती गुल हो गई। घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। मंत्री ने केंद्र के शिकायती रजिस्टर से नंबर लेकर उपभोक्ताओं को कॉल किए। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस घटना का वीडियो जारी करते हुए सरकार पर तंज कसा है।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके किया तंज
"गुजरात मॉडल" वाले मंत्री जी ने यूपी में बत्ती की गुल।
सपा सरकार में जहां शहरों, कस्बों, गांवों में निर्बाध बिजली की सप्लाई थी , वहीं BJP राज में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तक बिजली को तरस रहे।
बाराबंकी में विद्युत समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में बिजली जाना, शर्मनाक! pic.twitter.com/63wTsY95xv
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 14, 2022
