बाराबंकी : जनपद बाराबंकी के विकासखंड बंकी के अंतर्गत जाटा लोखरिया हर साल की तरह इस साल भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें कलश यात्रा भी शामिल रही श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बजरंग दास जी महाराज व अन्य संत कथा परीक्षित गया प्रसाद यादव, रामकिशोर, राजकिशोर, पूतान, लल्लू सिंह मानसिंह मंसाराम व लालन सिंह यादव बृजेश अवधेश अन्य भक्त ग्राम वासी क्षेत्र वासी भी शामिल रहे कलश यात्रा का शुभारंभ गया प्रसाद के घर से होते हुए रानीखेड़ा होकर गोसाईगंज मार्ग गोमती नदी गोरिया पुल पर संपन्न कराई गई।
संवाददाता : अखिलेश कुमार
यह भी पढ़ें…