Bareilly News: महिला कॉन्स्टेबल के चक्कर में चली थाने में गोली, बवाल पर सपा का ट्वीट

0
378

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला सिपाही के प्यार में एक सिपाही ने थाने में खूब बवाल काटा। प्यार में दीवाने सिपाही ने दारोगा की पिस्टल से फायरिंग तक कर दी। थाने के अंदर फायरिंग होने से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। एसएसपी ने मामले में इंस्पेक्टर बहेड़ी, इस्पेक्टर क्राइम समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दे दिए हैं।

मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस शोहदा बन गई है। अब सुरक्षा कौन करेगा। इसको लेकर किरकिरी होने के बाद डीजीपी ने बरेली के पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि मामले में पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इसको लेकर पूरा माहौल गरमा गया है। हालांकि डीजीपी ने भी पूरे मामले की रिपोर्ट बरेली के पुलिस अधिकारियों से तलब की है।

महिला सिपाही से शादी के सपने सजाए थे दोनों सिपाही

दोनों सिपाही महिला सिपाही से प्यार करते थे और उससे शादी करना चाहते थे। एक ही प्रेमिका की बात सामने आने के बाद दोनों एक दूसरे से दुश्मनी निभाने पर तुल गए। सूत्रों के मुताबिक महिला सिपाही इन दोनों सिपाहियों को अपने सहयोगी कर्मियों के रूप में देखती थी। लेकिन दोनों सिपाही उससे एक तरफा प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे।

बहेड़ी इंस्पेक्टर सहित 5 सस्पेंड

एसएसपी ने मामले में बहेड़ी इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना और इस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here