Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला सिपाही के प्यार में एक सिपाही ने थाने में खूब बवाल काटा। प्यार में दीवाने सिपाही ने दारोगा की पिस्टल से फायरिंग तक कर दी। थाने के अंदर फायरिंग होने से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। एसएसपी ने मामले में इंस्पेक्टर बहेड़ी, इस्पेक्टर क्राइम समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दे दिए हैं।
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट
वाह योगी जी वाह 👇
यूपी पुलिस शोहदों से जनता की रक्षा के बजाय खुद थाने में शोहदाई कर रही👇आप कहते हैं कि यूपी में बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ बंद हो गई जबकि यूपी के थानों में प्यार मोहब्बत के चक्कर में गोलियां चल रहीं ,
प्यार मोहब्बत में कट्टे और तमंचे देखना हो तो यूपी आ जा👇 pic.twitter.com/uDWTL1wS0b
— SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) September 7, 2022