मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक अब्बास अंसारी पर पुलिस शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विस चुनाव के दौरान प्रशाासन से हिसाब लेने की धमकी अब भारी पड़ने वाली है। अब्बास पर चार मुकदमें चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का दर्ज कर इसमें विवेचना शुरु कर दी गई है। लखनऊ में दो और गाजीपुर में पहले से ही एक केस दर्ज है।
ब्बास अंसारी की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों को छह माह तक यही रखकर हिसाब किताब करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर पुलिस ने शहर कोतवाली में धमकी का केस दर्ज की थी। चुनाव अचार संहिता के मामले में ही दो और केस दर्ज किया गया है। इसमें बिना परमिशन के जुलूस निकालना और जीत के बाद भी जुलूस निकाला रहा है। दक्षिणटोला थाने में भी बिना परिमिशन के भीड़ इकट्ठा करने के मामले में केस दर्ज है।
अब्बास अंसारी पर दर्ज हैं यह केस
1. मुकदमा अपराध संख्या 431/ 19
419,420,467,468, 471, 30 आर्म एक्ट, लखनऊ महानगर
2. मुकदमा अपराध संख्या 236/ 20
120 बी, 420, 467,468,471, लोकसंपति निवारण अधिनियम हजरतगंज, लखनऊ
3. मुकदमा अपराध संख्या 689/20
120 बी, 420, 323, 356, 467, 468,471,474,417 आईपीसी गाजीपुर
4. मुकदमा अपराध संख्या 27/22
171 जी, 188 आईपीसी, 133 लोकप्रतिनिधि अधिनियम दक्षिणटोला, मऊ
5. मुकदमा अपराध संख्या 95/22
188, 171 च आईपीसी शहर कोतवाली मऊ
6. मुकदमा अपराध संख्या 97/ 22
506, 171 एफ, 153 एवन, 186, 189, 120 बी आईपीसी शहर कोतवाली मऊ
7. 106/ 22
171 एच, 188, 341, आईपीसी, शहर कोतवाली मऊ
इस तरह से शहर कोतवाली में तीन व दक्षिणटोला में एक केस दर्ज है। अब अब्बास के ऊपर दर्ज जिले में चारों केस के मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। इसके अलावा पहले से ही लखनऊ में दो और गाजीपुर में एक केस दर्ज हो चुका है। सीओ सिटी धनंजय मिश्रा का कहना है कि पुलिस दर्ज सभी केसों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शहर के दक्षिणटोला व शहर कोतवाली में दर्ज चारों मुकदमों की विवेचना शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें…