CM योगी ने दी दीपोत्सव की बधाई

0
381
CM योगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि मिल-जुलकर खुशियां बांटने से पर्व का उल्लास बढ़ता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों से दीपावली पर समाज के निर्धन और कमजोर वर्गों के लोगों के साथ पर्व की खुशियों में सम्मिलित होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दीपावली पर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित अन्य जरूरतमंदों के आवास पर पहुंचकर दीप जलाने तथा मिष्ठान वितरित किए जाने से समाज के सभी लोगों के लिए दीपावली का यह पर्व विशेष हो जाएगा।

11 नवंबर को दिल्ली में हमें मिलेगी मूर्ति-सीएम

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयास से भारत की विरासत को वैश्विक मंच पर स्थान प्राप्त हुआ। उनके प्रयास से 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रह। इससे 200 देश जुड़े। प्रयागराज कुंभ को वैश्विक मान्यता, आयुष को दुनिया में मान्यता मिली। इसके अलावा आयुर्वेद को विश्व में स्थान मिला। यूपी के सीएम ने कहा कि 100 वर्ष पहले काशी से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति चोरी हुई थी जो कई हाथों से होकर कनाडा के एक विश्वविद्यालय तक पहुंच गई। पीएम मोदी की अनुकम्पा से यह मूर्ति यूपी को प्राप्त हो रही है। यूपी सरकार 11 नवम्बर को यह मूर्ति दिल्ली में प्राप्त करेंगे।

यह भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here