Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग

सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह कहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ को मथुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाने का निवेदन किया है।

जेपी नड्डा को लिखा पत्र

हरनाथ सिंह यादव ने भापा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा, ”मुख्यमंत्री ने खुद ही घोषित किया कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा। इसलिए मैं आपसे विनम्र शब्दों में निवेदन करता हूं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि योगी जी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें।” हरनाथ सिंह ने दावा किया कि उन्हें श्रीकृष्ण ने यह पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने आगे लिखा, ”आपसे विनम्र निवेदन है कि ब्रज क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रीकृष्ण की नगरी से प्रत्याशी घोषित करने पर विचार करें।”

CM योगी ने कहा- पार्टी जहां से कहेगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा

बता दें, योगी आदित्यनाथ इस समय उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं। पिछले दिनों पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, ”मेरे चुनाव लड़ने पर कोई संशय नहीं हैं, लेकिन मैं चुनाव कहां से लडूंगा इस बात का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा।’ मुख्यमंत्री योगी से जब पूछा गया कि वह अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे या मथुरा से या गोरखपुर से, तब उन्होंने कहा, ‘पार्टी जहां से कहेगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा।’

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here