Homeउत्तर प्रदेशसहारनपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर, हाईवे पर चालक एवं क्लीनर को मारी...

सहारनपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर, हाईवे पर चालक एवं क्लीनर को मारी गोली

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हाईवे पर दिनदहाड़े डबल मर्डर की घटना अंजाम दिए जाने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पंचकूला हाईवे पर चालक और क्लीनर की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सहारनपुर जनपद से होकर गुजर रहे पंचकूला हाईवे पर नांगल थाना क्षेत्र के लाखनोर बाईपास पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर का गोली मारकर मर्डर कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर और क्लीनर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं और वह घटना की छानबीन करते हुए हमला तक हमलावरों तक पहुंचाने के साक्ष्य जुटा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :–

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News