Electricity Crisis: यूपी में बिजली कर्मचारियों की 65 घंटे से जारी हड़ताल खत्म हो गई है। बिजली कर्मचारी तीन दिन से हड़ताल पर बैठे थे, यूपी सरकार कर्मचारियों से बातचीत करने की कोशिश में लगी थी। द्विपक्षीय वार्ता के बाद बिजलीकर्मियों ने हड़ताल वापस ले ली है।
यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, ऊर्जा मंत्री दिया ये आश्वासन। #Lucknow #electricity #strike pic.twitter.com/HXTGGzC5BP
— Nation 9 Network – नेशन 9 नेटवर्क (@Nation9Network) March 19, 2023