Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा के नारायण गार्डन में दिनदहाड़े बेटी के घर पर महिला पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। दो शूटरों ने माथे में पिस्टल रखकर गोली चलाई। उसके बाद बाइक पर सवार होकर हाईवे की तरफ से फरार हो गए। बेटे की तरफ से महिला के दामाद और दो स्क्रैप ठेकेदारों को नामजद किया है।
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस की टीम शूटरों की तलाश कर रही है। नामजद हत्यारोपितों के घर पर दबिश डाली गई, जो घर से फरार चल रहे है। जानी के भोला गांव की 55 वर्षीय पूर्व प्रधान सोहनवीर पत्नी यशपाल सिंह पांच जनवरी को बेटी निशा के घर रोहटा रोड स्थित नारायण गार्डन में आई हुई थीं। बेटी का दामाद दीपक से विवाद चलने की वजह से अक्सर सोहनवीरी बेटी के घर पर आ जाती थीं। निशा ने घर के ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार रवि के परिवार को रखा हुआ था। प्रथम फ्लोर पर निशा अपनी बेटी के संग रहती हैं। बुधवार की दोपहर सवा बजे बाइक पर सवार होकर दो नकाब पोश शूटर आए। मुख्य गेट आधा खुला हुआ था।
माथे पर पिस्टल रखकर मार दी गोली
खुले गेट से दोनों बदमाश प्रथम फ्लोर पर पहुंचे। एक ने हेलमेट और दूसरे ने चादर से चेहरा ढक रखा था। लॉबी में मौजूद निशा ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने चाकू दिखाकर हत्या की धमकी दी। उसके बाद किचन के समीप खड़ी सोहनवीरी के माथे पर पिस्टल रखकर गोली मार दी गई। खून से लथपथ सोहनवीर के फर्स पर गिरने के बाद शूटर घर से निकल गए।
गोलियों की आवाज सुनकर रवि की पत्नी राखी प्रथम फ्लोर की तरफ गई, तब शूटर सीढी से उतर रहे थे, जो बाइक पर सवार होकर हाईवे की तरफ निकल गए। शूटरों के जाने के बाद तत्काल ही एंबुलेंस बुलाकर सोहनवीर को सुभारती मेडिकल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद साहनवीरी के छोटे बेटे विक्रांत की तरफ से निशा के पति दीपक और ठेकेदार सौदान और आदर्श गुप्ता को नामजद किया। हत्या के पीछे पुलिस संपत्ति विवाद और स्क्रैप के कारोबार को लेकर चल रहे विवाद को मान रही है। नामजद आरोपितों के घर पर दबिश डाली गई।
शूटरों की तलाश में जुटी पुलिस
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि रंजिश में महिला पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या की गई है। दामाद और दो ठेकेदारों को नामजद किया गया। एसपी सिटी के नेतृत्व में चार टीमें बनाकर शूटरों की तलाश की जा रही है। नामजद आरोपितों के घर पर दबिश दी गई, जो फिलहाल घर से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें…