Jhansi Medical College: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थति महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में भीषण आग की घटना हुई है। इस आग घटना में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है।
इस घटना को लेकर मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे की ओर से बताया गया कि ‘जिस वार्ड में आग की घटना हुई है, वहां 55 नवजात भर्ती थे. इनमें से झुलसने और दम घुटने 10 की मौत हो गई, वहीं 45 नवजात को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
सीएम योगी ने 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा
घटनास्थल पर जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी उपस्थित हैं। इस घटना को लेकर झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार की ओर से बताया गया कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से भी लग सकती है। इस आग की घटना को लेकर जांच जारी है।
सीएम योगी की ओर से बचाव कार्य को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सीएम योगी की तरफ से झांसी कमिश्नर और DIG को इस आग की घटना को लेकर 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें :-