हरदोई : शराब में जहर मिलाकर पिलाया, चाचा-भतीजे की मौत

0
254

 

हरदोई : जरेरा गांव निवासी किसान अनिल तिवारी (50) बुधवार सुबह गेहूं की कटाई करनेे खेत गए थे। पड़ोस वाले खेत में उसके परिवार का भतीजा देशराज (45) भी फसल काट रहा था। परिजनों ने बताया कि दोपहर में पड़ोस के गांव दानमंडी निवासी कुछ लोग खेत पर पहुंचे।

उन्होंने अनिल व देशराज को कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब होने की बात कही। दोनों शराब समझकर पी गए। इसके बाद आरोपी चले गए। कुछ ही देर में दोनों खेत पर ही अचेत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वह लोग मौके पर पहुंचे। ज्यादा शराब पीने की आशंका पर दोनों को घर ले आए।
घर में दोपहर से पूरी रात दोनों बेहोश रहे। गुरुवार सुबह दोनों की तबीयत खराब हो गई। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। देशराज को भर्ती कर उपचार करने लगे। कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।

अनिल के बेटे संजीव ने बताया कि उसके चाचा अजय पर पड़ोस गांव के एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। चाचा जेल में हैं। उसी रंजिश के चलते विपक्षियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में जहर मिली शराब पिला दी। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार

हरदोई जिले में बघौली थाना क्षेत्र के जरेरा गांव में बुधवार दोपहर चाचा-भतीजे को शराब में जहर पिलाकर मार डाला गया। परिजनों ने पड़ोसी गांव के कुछ लोगों पर रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जरेरा गांव निवासी किसान अनिल तिवारी (50) बुधवार सुबह गेहूं की कटाई करनेे खेत गए थे। पड़ोस वाले खेत में उसके परिवार का भतीजा देशराज (45) भी फसल काट रहा था। परिजनों ने बताया कि दोपहर में पड़ोस के गांव दानमंडी निवासी कुछ लोग खेत पर पहुंचे।

उन्होंने अनिल व देशराज को कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब होने की बात कही। दोनों शराब समझकर पी गए। इसके बाद आरोपी चले गए। कुछ ही देर में दोनों खेत पर ही अचेत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वह लोग मौके पर पहुंचे। ज्यादा शराब पीने की आशंका पर दोनों को घर ले आए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here