Hathras Accident: यूपी के के हाथरस जिले में बीती शाम हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। मरने वाले लोगों में 16 एक ही परिवार के हैं और इनमें 6 बच्चे शामिल हैं। 5 भाइयों के परिवार खत्म हो गए हैं।
वही जब आज सुबह जब मृतकों की लाशें गांव पहुंची तो चीख पुकार मच गई। एक परिवार के 16 लोगों की लाशें एक अर्थी पर देखकर कलेजा फट गया। बच्चों, महिलाओं को रोते देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएं, ऐसा माहौल बना हुआ है।
वहीं पुलिस जांच में हादसे की वजह सामने आ गई है। प्रत्यक्षदर्शी ने भी हादसे की आंखों देखी सुनाई तो वह फूट-फूट कर रोने लगा। उसने कहा कि हादसे के बाद जो खौफनाक मंजर उसने देखा, वह सिहर गया। बच्चों की खून से सनी लाशें, किसी का सिर फूटा था, किसी के हाथ-पैर कटे थे। सिर घूम गया था हाल देखकर।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान
हाथरस में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट लिखा। उन्होंने लिखा कि हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
वहीं हादसे में मारे गए लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे का ऐलान भी किया। मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें…
तगड़े प्रोसेसर के साथ Vivo Y37 Pro फोन हुआ लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स